ऐ हवा तू हर दम घुली हुयी है उनकी साँसों में काश! मेरी साँसों की किस्मत तुझ सी होती ऐ अब्र तेरा क्या तू जब चाहे बरस पड़ाकाश! मेरी आँखों की किस्मत तुझ सी होती ऐ क़लम तू क्यों छूती है उनकी उंगलियाँकाश! मेरे हाथों की किस्मत तुझ सी होती ऐ मौसिक़ी तेरा तार्रुफ़ हैContinue reading “किस्मत”
Tag Archives: Relationships
रूठी कोयल
रोज़ एक कोयल आती थी छत परले कर कुछ तिनके कुछ दानेरोज़ जी उठता था बचपनजब गाती थी वो कोकिल गाने;जब से सूख गये सब नैनाअब उसका कोई अपना है नतब से वो नहीं आतीवो क्या अब हवा भी नहीं गाती;जब भाव का कोई प्रभाव नहींप्रेमहीन उसका स्वभाव नहींजितना भी बोलो दाने डालोपर अब वोContinue reading “रूठी कोयल”
कौन हूँ मैं?
पन्नों पे बिखरी स्याही देख के एक दिनख़्याल कहीं से कुछ आया ऐसाक्या ये लिखावट मेरी ही है?क्या मैंने ही लिखी थी ये कहानी?फिर कुछ डर ऐसा आया दिल मेंजो अनजाना हो बैठा मैं खुद सेपूछ बैठा फिर कुछ खुद ही खुद सेआख़िर, कौन हूँ मैं? किताबों में रंगी हुयी लाइनेंपीले पड़ गये पुराने नोट्सडायरीContinue reading “कौन हूँ मैं?”
सारा प्यार हमारा
सारा प्यार हमारा है आज तुम्हारे आँगन मेंहर एक चाँद हमारा है आज तुम्हारे आँगन में बोल रही हैं चुप होठों सेआँखें तुम्हारी भोलीतन्हा चलती जो साँसेंवो संग तुम्हारे हो लींसारा प्यार हमारा…… साथ नहीं तो ग़म क्याहै दिल में तुम्हारे एक घरकाश कहीं रूक जाताये प्यार का सुंदर सागरसारा प्यार हमारा….. हँसते हो क्याContinue reading “सारा प्यार हमारा”
पूर्ण विराम
बहुत पहले लिखते समय पहला वाक्यमाँ ने सिखाया था पूर्ण विरामजिसको लगाने के बाद हीशुरू होता था नया वाक्य;निरन्तर चलते हुये जीवन मेंकुछ अर्ध-विरामों के अलावासब बस चलता ही रहा, एक औपचारिकता की तरह-भावहीन, अर्थहीन, अस्तित्वहीन। कल जीवन के सबसे अच्छे लेखक नेलगा दिया पूर्ण विराम-एक सुदृढ़ सशक्त विराम,सब हमेशा के लिये रुक गयाऔर हाँ,Continue reading “पूर्ण विराम”
आँख मिचौली
ये कैसी आँख-मिचौली हैतुम जिसमें हमेशा छुप जाते होमैं तुम्हें कभी ढूँढ़ नहीं पाता हूँ। किन शब्दों की बात कहूँजो दिल में रहे या पहुँचे तुम तकमेरा लिखा अब तुम कहाँ पढ़ पाते हो। नाम किसी का लेते हो तुम पर जब वक़्त मोहब्बत का आता हैतुम मेरे जैसे बन जाते हो। वो दोपहर तुमकोContinue reading “आँख मिचौली”
उत्कंठा
वो अंतरतम का दीपक स्थलकब ज्योतिमान होगा तुम से?कब हटेंगे तम के आवरणकब जीव मिल सकेगा तुम से? सरस जीव की नीरस धृति परप्रेम-सुधा विष जैसे आहत करताकराहता अंतर्मन आत्म-क्षुधा बर्बरकब जीव मिल सकेगा तुम से? हर स्पर्श मन का मलिन हुआभोग तप सा बन न सकाअगर सिमट कर छिप जाऊँकब जीव मिल सकेगा तुमसे?Continue reading “उत्कंठा”
I miss being you
The wind keeps blowingEnraging the embers within us, yet My mind turns numb when I feel The cold skin of your heart No grudge no emotions fudge, All that hurts me today is I miss being you. There is no point coming back To the routes where we walked There is no point coming backContinue reading “I miss being you”
मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ
मैं तुमसे मिलना चाहता हूँनहीं चुप चांदनी रात में,मैं तुमसे मिलना चाहता हूँबड़े शहर की बोलती रात में,मैं तुम्हें देखना चाहता हूँसड़क की दूधिया ट्यूबलाइट में; क्योंकिचाँदनी कवियों ने पुरानी कर दीक्यों छुपने दूँ मैं तुम्हारी सरल सुंदरताऔर खुद तुमकोकिसी कवि की कल्पना में? तुम में पता नहीं क्या दिखायी देता हैशायद सब कुछ- हँसी,Continue reading “मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ”
रद्दी
बहुत दिनों बाद आज आँधी आयी थी- चेहरे पर, आँखों के कोरों में, बालों में, खिसखिसाते दाँतों में, धूल जम गयी है; पर सबसे बुरा ये हुआ सालों की सहेजी रद्दी उड़ गयी। कितनी पुरानी अनपढ़ी खबरें अनदेखे इश्तेहार तुम्हारे सॉल्व किये सुडोकु छज्जे पे बीती रविवारी दोपहरी टहलते हुये पढ़ी-सुनी हुयी कहानी तुम्हारी सिगरेटContinue reading “रद्दी”