हाथ की रेखायें

कहीं कुछ तो लिखा होगा
उनके भी लिये
जिन्होंने की हैं कोशिशें
और मिला जिन्हें कुछ भी नहीं;
अगर नहीं लिखा कुछ
तो लिख लें कुछ वो भी
अपनी उँगलियों से,
हर हाथ की रेखायें
मेहनत से नहीं बनती।

– प्रशान्त

Leave a comment