मैं सन्नाटा चीरना चाहता हूँ
चिल्लाता हूँ पूरे जोर से
पर आवाज़ ना जाने कहाँ खो जाती है
रह जाता है पसरा हुआ बस
चारों ओर सन्नाटा
पर यहाँ सब लोग तो हैं
हर दिशा में फैला हुआ शोर
बताता है कि लोग जिंदा हैं
पर मुझे होता आभासित
कर्कश ध्वनि समूहों में लिपटा हुआ
ह्रदय बैठा देने वाला सन्नाटा
मैं सन्नाटा चीरना चाहता हूँ
पर उस तरह नहीं जैसे
दुशासन ने द्रौपदी का मान चीरा था
मुझे तो सिर्फ पानी में पत्थर फेंकना है
क्योंकि ठहरा हुआ नीर सड़ जाता है
विद्रोह करना है अगर बेतुकी बात
तो मुझसा कोई बेतुका आदमी नहीं
प्रहार व्यक्ति नहीं व्यवस्था पर
आघात ऐसा तत्पश्चात प्रतिघात की क्षमता न रहे
गलियों गावों कस्बों शहरों कुनबों
लोकतंत्र के लाल फीतों में
आभासित होता है सर्वव्यापी
ह्रदय बैठा देने वाला निरंकुश सन्नाटा
प्रहार व्यक्ति नहीं व्यवस्था पर
आघात ऐसा तत्पश्चात प्रतिघात की क्षमता न रहे
गलियों गावों कस्बों शहरों कुनबों
लोकतंत्र के लाल फीतों में
आभासित होता है सर्वव्यापी
ह्रदय बैठा देने वाला निरंकुश सन्नाटा
अशांत
Note: The picture is designed by Rumman Rizvi, student of NIFT Kangra.

आपके ब्लोग पर आ कर अच्छा लगा! ब्लोगिंग के विशाल परिवार में आपका स्वागत है! आप हिमाचल प्रदेश से सम्बधित है इसलिये हम आपको बताना चाहेगे कि हिमधारा ब्लोग हिमाचल प्रदेश के शौकिया ब्लोगर्स का एक प्रयास है ! आप इससे जुड़ कर अपना रचनात्मक सहयोग दे सकते है ! आपसे आग्रह है की हिमाचल के अन्य शौकिया ब्लोगर्स के ब्लॉग के पतें हमें ईमेल करें या आप उनका पता पंजिकृत करवा दें ताकि उनकी फीड हिमधारा में शामिल हो सके और स्तरीय रचनाओं की जानकारी पाठकों को मिल सके ! हिमधारा में प्रकाशित रचनाओं पर अपने विचार और सुझाव ज़रुर दें आपके विचार जहां रचना के लेखक को प्रोत्साहित करेंगे वहीं हिमधारा को और निखारने में भी हमें मदद देंगे! आप हिमधारा के दो और प्रयास (संकल्क)हिमधारा और टिप्स भी देखें और अपना सुझाव दें! आप अपना ब्लोग अन्य हिन्दी ब्लोग संकल्कों ब्लोगवाणी , चिठ्ठाजगत,INDIBLOGGER, हिन्दी लोक, हिन्दी ब्लोगों की जीवनधारा इसके अलावा आप इन संकल्कों पर अपना ब्लोग पंजिकृत करवा सकते है! पंजिकरण के दौरान साईट द्वारा जारी नियमों का पालन करें !टेकनोक्रेती, टोप ब्लोग एरिया,टोप ब्लोगिग, ब्लोग टोप लिस्ट,फ़्यूल माई ब्लोग, माई ब्लोगिग एरिया, ब्लोग केटालोग,ब्लोग इन फ़्यूज़न,ब्लोग होप, ब्लोगरमा,टोप ब्लोग लिस्ट्स,माई ब्लोग डायरेक्ट्री,ब्लोगरोल इस तरह के प्रयास से आपकी रचनायें ज़्यादा पाठकों तक पंहुच सकती है! आप किसी भी भाषा में लिखते हो अच्छा पढे़ और अच्छा लिखें! ब्लोगिंग के लिये आपको शुभकामनायें!हैप्पी ब्लोगिंग!सहयोग की आशा सहितसम्पादक हिमधारा
LikeLike
u write awesome 2 d degree of brilliance… surely nt 4 d empathy of common individual… bt a classic extract of learning expertise.. 🙂 … all d best… keep writing…
LikeLike