कितनी दूर मुझसे जाओगे
कितनी कसमें तुम भुलाओगे
हम तो बस डरते हैं
क्या तुम सच में छोड़ जाओगे?
कितने पलों को कहो भुलाओगे
कितनी यादों को कहो मिटाओगे
कितने एहसासों को छुपाओगे
अब तक कुछ न बताया है तुमने
क्या औरों जैसे तुम भी रिश्ता निभाओगे?
क्या तुम सच में मुझे छोड़ जाओगे?
अशांत