जीता कौन,हारा कौन?

कभी खाली होना तुम
जब कुछ सालों बाद,
तो इतनी मुरव्वत कर देना
बतला देना बस मुझको,
जो खेला था सालों पहले
तुमने हमसे,
उस खेल में
था जीता कौन और हारा कौन?

-प्रशान्त

Leave a comment